ट्रंप के घर न्यूयॉर्क में बाइडन की जीत से जश्न का माहौल

Bidens victory in New York at Trumps home
ट्रंप के घर न्यूयॉर्क में बाइडन की जीत से जश्न का माहौल
ट्रंप के घर न्यूयॉर्क में बाइडन की जीत से जश्न का माहौल
हाईलाइट
  • ट्रंप के घर न्यूयॉर्क में बाइडन की जीत से जश्न का माहौल

न्यूयॉर्क, 8 नवंबर (आईएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन की जीत के बाद से न्यूयॉर्क में जश्न का माहौल है, ये वही जगह है जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आशियाना है। लोग यू आर फायर्ड, बाय बाय ट्रंप, डोंट बी ए सोर लूजर! और क-म-ला, क-म-ला बोल रहे हैं। सात नवंबर को न्यूयॉर्क में कमोबेश ऐसा ही माहौल रहा, जो निश्चित रूप से ट्रंप के लिए बहुत मुश्किल भरा है।

शायद ही कभी किसी राष्ट्रपति का गृहनगर उनकी हार से इतना खुश हुआ हो।

न्यूयॉर्क, जहां राष्ट्रपति का ट्रंप का आशियाना ट्रंप टॉवर स्थित है, वह बाइडन की जीत के बाद जश्न से अछूता पड़ा है।

बाइडन की जीत से खुश न्यूयॉर्क में शैम्पेन की बोतलें खुल रही है, लोग नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं। खुशी में झूम रहे हैं।

टाइम्स स्क्वायर पर तेज संगीत के बीच जश्न मना रही एक महिला ने कहा, ऐसा लगता है कि हमें किसी अत्याचार से बाहर निकाल लिया गया है।

एक थिएटर एक्टर ने कहा, यह एक खुशी की तरह लग रहा है, लेकिन यह सिर्फ एक बड़ी, बड़ी राहत है। मैं अब आसानी से सांस ले सकता हूं।

राष्ट्रपति की भतीजी मैरी ट्रंप ने एक फोटो ट्वीट किया, जहां वह ड्रिंक से भरा ग्लास लिए नजर आ रही है, उन्होंने बाइडन, हैरिस लिखा कैप भी पहन रखा है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, अमेरिका के लिए। शुक्रिया दोस्तों।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   8 Nov 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story