बिहार : भाजपा ने बेगूसराय सिलसिलेवार गोलीबारी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी

Bihar: BJP demands CBI probe into Begusarai serial firing case
बिहार : भाजपा ने बेगूसराय सिलसिलेवार गोलीबारी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी
भारतीय जनता पार्टी बिहार : भाजपा ने बेगूसराय सिलसिलेवार गोलीबारी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेगूसराय सिलसिलेवार गोलीबारी की घटना की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या एनआईए से कराने की बात करने लगी है। भाजपा ने सरकार पर असली आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बेगूसराय मामले को लेकर बिहार सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं, उनपर बिहार की जनता को भरोसा नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में हुई फायरिंग की घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ है। बिहार सरकार इस घटना में शामिल अपराधियों के नाम को छिपाने का काम कर रही है।

उन्होंने असली अपराधी को बचाने का आरोप लगाते हुए गिरिराज ने कहा कि वारदात के पीछे जो असली अपराधी हैं उन्हें सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने के लिए साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में सीरिलय ब्लास्ट हुए थे। कुछ ही महीने पहले पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई का टेरर मॉड्यूल भी सामने आया जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था।

ये सभी घटनाएं साबित करती हैं कि बेगूसराय में हदशत फैलाने के लिए आतंकी हमला किया गया। उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि बेगूसराय गोलीकांड की घटना की जांच सीबीआई या एनआईए से कराई जाए। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में सड़कों पर अंधाधुंध गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Sep 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story