प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
- प्रणब मुखर्जी के निधन पर बिहार के राज्यपाल
- मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पटना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर के बाद सोमवार को बिहार की सियासत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। भारतरत्न मुखर्जी के निधन पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की।
राज्यपाल फागू चौहान ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन पर अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी सच्चे सपूत, एक विद्वान और लोकप्रिय राजनेता थे।
राज्यपाल ने कहा है कि बिहार के विकास लिए भी वे बराबर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहे।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी जाने-माने नेता होने के साथ ही कुशल प्रशासक और प्रखर वक्ता थे। नीतीश ने कहा कि प्रणब राजनीति के ऐसे अजातशत्रु थे जिन्हें पक्ष और विपक्ष समान रूप से सम्मान देते थे।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST