बीजेपी ने घोषित किए महापौर उम्मीदवार, लिस्ट में महिलाओं का बोलबाला, 13 में से 7 महिला उम्मीदवार

BJP announced the names of the mayors candidate, gave a chance to seven women
बीजेपी ने घोषित किए महापौर उम्मीदवार, लिस्ट में महिलाओं का बोलबाला, 13 में से 7 महिला उम्मीदवार
नगरीय निकाय चुनाव बीजेपी ने घोषित किए महापौर उम्मीदवार, लिस्ट में महिलाओं का बोलबाला, 13 में से 7 महिला उम्मीदवार
हाईलाइट
  • बीजेपी के मेयर सूची में महिलाओं का दबदबा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, आनंद जोनवार। मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकायों में लंबी मैराथन बैठकों के बाद बीजेपी ने 16 में से 13 मेयर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है।  सबसे बड़ी बात ये रही कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा महिलाओं का मौका दिया है। बीजेपी ने किसी सांसद विधायक को टिकट नहीं दिया हैं। जबकि पहले एक सांसद और दो विधायकों के नाम चर्चा में थे। लेकिन पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद बीजेपी ने एक भी विधायक और सांसद को मौका न देते हुए नए चेहरों को मौका दिया हैं। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों में 60 साल से कम और नए चेहरों को मौका देने का साफ संदेश दिया है। 

        

बीजेपी की लिस्ट में मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास,सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार, कटनी ज्योति दीक्षित, छिंदवाडा अनंत धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर माधुरी पटेल, उज्जैन मुकेश टटवाल, देवास से गीता अग्रवाल को मेयर उम्मीदावर घोषित किया है। 

                

बीजेपी ने अपने नियम नीति के मुताबिक ही कैंडिडेट को मौका देकर मेयर के चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि तीन बड़े शहरों के नाम पर अभी भी मंथन जारी है। इन नामों को लेकर पार्टी के भीतर बड़े  दिग्गज नेताओं के बीच बातचीत विचार विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इन नामों की भी घोषणा की जा सकती है। 

 

Created On :   14 Jun 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story