कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा ने कांटे की टक्कर में जदयू को हराया, भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न

BJP defeated JDU in a close fight in Kudhani by-election, celebration in BJP state office
कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा ने कांटे की टक्कर में जदयू को हराया, भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न
बिहार कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा ने कांटे की टक्कर में जदयू को हराया, भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांटे के मुकाबले में भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जदयू के प्रत्याशी मनोज सिंह कुशवाहा को 3500 से अधिक मतों से पराजित कर महागठबंधन से यह सीट छीन ली। इस जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है।

गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ और अंत में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए।भाजपा ने यहां से केदार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था, जबकि महागठबंधन की ओर से जदयू के प्रत्याशी मनोज सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में थे।

कुढ़नी उपचुनाव के चुनावी मैदान में भाजपा और जदयू समेत 13 उम्मीदवार उतरे थे। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने उम्मीदवार नीलाभ कुमार चुनावी मैदान में हैं जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने प्रत्याशी मुर्तजा अंसारी को बनाया है।

मतगणना में शुरू से ही भाजपा के उम्मीदवार ने बढ़त बना ली थी। हालांकि 10 वें चक्र के बाद जदयू के प्रत्याशी भी आगे रहे। मतगणना के अंतिम दौर में भाजपा ने बढ़त बनाई जो अंतिम समय तक कायम रहा।इधर, गुजरात में बड़ी जीत और कुढ़नी उपचुनाव में जीत के बाद पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जमकर जश्न मनाया। कुढ़नी की जीत की खुशी में पटाखे छोड़े गए तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी को एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद यह उपचुनाव हुआ है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Dec 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story