बीजेपी ने फाइनल किए पांच मेयर प्रत्याशियों के नाम

BJP finalizes the names of five mayoral candidates
बीजेपी ने फाइनल किए पांच मेयर प्रत्याशियों के नाम
मध्य प्रदेश बीजेपी ने फाइनल किए पांच मेयर प्रत्याशियों के नाम
हाईलाइट
  • भोपाल
  • इंदौर और ग्वालियर में फंसा पेंच

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बीजेपी ने देर रात नगरीय निकाय चुनाव में 5 मेयर  उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। सतना से योगेश ताम्रकार, रतलाम से अशोक पोरवाल, उज्जैन से मुकेश टटवाल, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और बुरहानपुर से माधुरी पटेल के नाम फाइनल हो गए हैं।

सतना से महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार को आरएसएस के करीबी माना जाता है। योगेश  बीजेपी  में प्रदेश उपाध्यक्ष भी है। उज्जैन से मेयर प्रत्याशी एससी बीजेपी के प्रदेश अपाध्यक्ष है। रतलाम के पोरवाल पूर्व में नगर निगम के अध्यक्ष और पार्षद भी रह चुके है। जबकि छिंदवाडा के जितेंद्र शाह किसान मोर्चा के कार्यालय मंत्री रह चुके है जबकि बुरहानपुर की माधुरी पटेल भी पूर्व महापौर है।  

भोपाल से गोविंदपुरा विधायक व पूर्व महापौर कृष्णा गौर और  इंदौर से  विधायक रमेश मेंदोला पर पार्टी में विचार किया जा रहा है।   इंदौर में मेंदोला के अलावा गौरव रणदिवे, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ. निशांत खरे के नाम पर मंथन किया जा रहा हैं। वहीं  जबलपुर के लिए डॉ. जितेंद्र जामदार, कमलेश अग्रवाल और अभिलाष पांडे के नामों पर पार्टी पदाधिकारियों के बीच विचार किया जा रहा है। । 

बड़े शहरों में शुमार भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में अभी भी  बड़ा पेंच फंसा है। ग्वालियर के नाम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही  हैं। ग्वालियर में जिन नामों की चर्चा जोरों पर चल रही है उनमें प्रमुखता से शामिल है डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा गुप्ता।

 

 

 

 

 

Created On :   12 Jun 2022 8:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story