भाजपा विधायक को जान का खतरा

BJP MLA in danger of life in MP
भाजपा विधायक को जान का खतरा
मध्य प्रदेश भाजपा विधायक को जान का खतरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा ने ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगाया है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब विधायक ही सुरक्षित नहीं तो बहन-बेटियों के हाल को समझा जा सकता है।

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बयान में कहा है कि कुछ पुराने अधिकारी व कर्मचारी जिनके खिलाफ मेरी शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई हुई है, कुछ अवैध बिल्डर व राजनीतिक विद्वेश रखने वाले लोग मेरे खिलाफ षडयंच रह रहे हैं, षडयंत्र कर चुके हैं। इतना ही नहीं मुझे जान से भी खत्म करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस संबध में उनकी ओर से शासन केा लिखित में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन मेरी सुरक्षा के प्रति स्थानीय पुलिस, थाना सिरोंज व अनुविभाग सिरोंज लटेरी की पुलिस व जिला पुलिस बिलकुल सावधान नहीं है, कभी भी मेरी हत्या हो सकती है।

भाजपा विधायक के बयान के वीडियो को साझा करते हुए कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा, मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन - बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है। यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story