सीएम आवास पर इकट्ठे हुए गठबंधन के विधायक, गठबंधन विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजने की अटकलें, कड़ी सुरक्षा में कल पहुंच सकते हैं रायपुर

सीएम आवास पर इकट्ठे हुए गठबंधन के  विधायक, गठबंधन विधायकों को  छत्तीसगढ़ भेजने की अटकलें,  कड़ी सुरक्षा में कल पहुंच सकते हैं रायपुर
सीएम संकट सीएम आवास पर इकट्ठे हुए गठबंधन के विधायक, गठबंधन विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजने की अटकलें, कड़ी सुरक्षा में कल पहुंच सकते हैं रायपुर
हाईलाइट
  • ईसी कभी भी ले सकता हैं फैसला

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के मचे संकट के बाद सोरेन ने गठबंधन विधायकों की बैठक बुलाई, मीटिंग में अधिकतर विधायक अपने साथ  सामान के साथ दिखाई दिए। खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि गठबंधन दलों के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा जा सकता है।  आज तक की ब्रेकिंग न्यूज के अनुसार कांग्रेस विधायकों की रात 8 बजे रांची में बैठक होने वाली है, उसके बाद  विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा जा सकता है।

झारखंड में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। राजभवन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द  करने की चुनाव आयोग की अनुशंसा रिपोर्ट पर सहमति दर्ज करते हुए रिपोर्ट वापस ईसी को भेज दी। चुनाव आयोग सोरेन की सदस्यता रद्द करने के फैसले पर कभी भी निर्णय ले सकता है। दूसरी तरफ अपनी कुर्सी खतरे में देख सीएम सोरेन ने संकट के  दूसरे दिन भी यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधायकों की ये तीसरी बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुलाई गई है।


झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने रांची में मीडिया को बताया कि झारखंड प्रदेश की राजनीति अन्य प्रदेशों से बिल्कुल अलग है। बीजेपी यहां की राजनीति को दूषित करने की कोशिश कर रही है। चुनाव आयोग का जो रिपोर्ट बंद लिफाफे में आता है जो कि खुला भी नहीं है लेकिन उससे पहले ही सब लीक हो जा रहा है।गठबंधन सरकार के हालिया फैसलों से आदिवासी क्षेत्रों में इनकी(बीजेपी ) जमीन उखड़ जाएगी इसलिए इनमें छटपटाहट है। ये जब से गठबंधन की सरकार बनी है तब से इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहें। जब कभी यहां का सीएम आदिवासी से बना है तो उसका कार्यकाल पूरा होने नहीं दिया गया है। 

Created On :   27 Aug 2022 2:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story