बिहार चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत चिंताजनक : स्टालिन

Complaint of disturbances in Bihar election worrisome: Stalin
बिहार चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत चिंताजनक : स्टालिन
बिहार चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत चिंताजनक : स्टालिन
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत चिंताजनक : स्टालिन

चेन्नई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने इस बात पर चिंता जताई है कि महागठबंधन के कुछ दलों ने बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों की शिकायत की है। उन्होंने बुधवार को ये बात कही।

यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि हर नागरिक को उम्मीद है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से बिना किसी भेदभाव के हों।

उन्होंने कहा कि जब यह अपेक्षा पूरी हो जाएगी तो इस देश में लोकतंत्र का भविष्य स्वस्थ होगा जिसका सभी को एहसास होना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में महागठबंधन राजग से कड़े मुकाबले में चुनाव हार गया है।

स्टालिन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी चुनावी जीत की शुभकामनाएं दी।

एसकेपी

Created On :   11 Nov 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story