कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों पर पैसे लेकर पार्टी छोड़ने का लगाया आरोप

Congress accuses Gujarat MLAs of leaving the party with money
कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों पर पैसे लेकर पार्टी छोड़ने का लगाया आरोप
कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों पर पैसे लेकर पार्टी छोड़ने का लगाया आरोप
हाईलाइट
  • कांग्रेस ने गुजरात के विधायकों पर पैसे लेकर पार्टी छोड़ने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात में उपचुनाव से पहले राज्य के कांग्रेस विधायकों द्वारा इस्तीफे दिए जाने को लेकर पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खरीदा है।

पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के एक जज या कम से कम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को इस घोटाले की जांच करनी चाहिए।

सिंघवी ने कहा कि अक्षय पटेल और काकरिया ने टेप में स्वीकार किया था कि उन्हें गुजरात के आगामी उपचुनावों के लिए पैसा और यहां तक कि भाजपा का टिकट भी मिला था। बता दें कि इस्तीफा देने वाले 8 में से 5 विधायकों को आगामी उपचुनावों के लिए भाजपा ने टिकट दिया है।

गुजरात में 3 नवंबर को 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है और 10 नवंबर को मतगणना होनी है।

किरीट सिंह राणा के अलावा भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए 5 विधायकों को भी मैदान में उतारा है। ये उम्मीदवार अब्दसा से प्रद्युम्नसिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मेरजा, धारी से जेवी काकरिया, कापराडा से जीतू चौधरी और कर्जन से अक्षय पटेल हैं।

भाजपा ने गढ़डा (एससी) सीट से पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व उपाध्यक्ष आत्माराम परमार और डांग विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विजय पटेल को मैदान में उतारा है।

वहीं कांग्रेस ने कपराडा से बाबू वडता, डांग से सूर्यकांत गामित, अब्दसा से शांतिलाल संघानी, मोरबी से जयंतीभाई पटेल, धारी से सुरेश कोटडिया, गढ़डा से मोहनभाई सोलंकी और कर्जन से किरीटसिंह जडेजा को उम्मीदवार बनाया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   19 Oct 2020 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story