नए सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक
- अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे गहलोत
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के चलते राजस्थान में मुख्यमंत्री गद्दी को लेकर सरगर्मियां तेज है।सूबे के सीएम बदलने को लेकर कांग्रेस ने आज सीएम आवास पर विधायक दल बुलाई है। इस बैठक में ही सीएम नाम पर विचार होगा। हालांकि नाम का ऐलान तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया करेगी। इसके लिए सोनिया गाँधी ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेता कांग्रेस महासचिव अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।
गहलोत के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ये सवाल सबके मन में उठने लगा की कि अब राजस्थान का मुखिया कौन होगा ?, हालांकि शुरूआत में गहलोत ने ही अध्यक्ष और सीएम दोनों ही जिम्मेदारियों को संभालने की ओर इशारा किया था, लेकिन राहुल गाँधी के वन मैन वन पोस्ट के बाद गहलोत के तेवर नरम पड़े। और वह सिर्फ अध्यक्ष चुनाव लड़ने की बात पर काबू हुए। उसके बाद राजस्थान की सियासी हवा और अधिक गर्म हो गई कि अब सूबे का सीएम कौन बनेगा। गहलोत अपने नजदीक सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है। वहीं सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे सचिन पायलट भी है।
पार्टी युवा चेहरे पर दांव खेलते हुए पायलट को सीएम बनाने के समर्थन में नजर आ रही है। लेकिन इससे गहलोत समर्थन नाराज न हो जाए और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में कोई फूट न पड़े, इससे बचने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो दिग्गज नेताओं को विधायक दल की बैठक में भेजा है। माना जा रहा है कि बैठक में जो भी नाम फाइनल होगा उस पर पार्टी आलाकमान मोहर लगा देगा। लेकिन गहलोत समर्थित विधायकों की संख्या अधिक होने के कारण पायलट की सियासी सांसें अटकी हुई है।
Created On :   25 Sept 2022 7:55 AM IST