दिल्ली से गिरफ्तार आनंद राय के समर्थन में कांग्रेस आई, भाजपा हमलावर

Congress came in support of Anand Rai arrested from Delhi, BJP attacker
दिल्ली से गिरफ्तार आनंद राय के समर्थन में कांग्रेस आई, भाजपा हमलावर
मध्य प्रदेश दिल्ली से गिरफ्तार आनंद राय के समर्थन में कांग्रेस आई, भाजपा हमलावर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री सचिवालय के उप-सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम पर आरोप लगाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट और व्हिसिलब्लोअर डा आनंद राय की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस उनके साथ खड़ी है, वहीं भाजपा डा राय की संपत्ति की जांच की मांग कर रही है।

ज्ञात हो कि डा राय ने सोशल मीडिया पर प्राथमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा के पर्चे का स्क्रीन शॉट था, सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय के उप-सचिव मरकाम जो मुख्यमंत्री के ओएसडी भी है, उन पर आरोप लगाया था। इसके बाद मरकाम की ओर से अजाक पुलिस थाने में शिकायत की गई। इस पर डा राय के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज और एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए। इसी मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा को भी आरेापी बनाया गया है।

डा राय को भोपाल की अपराध शाखा के दल ने बीती रात दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है। इसके बाद से सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस डा राय के साथ खड़ी है और गिरफ्तारी पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, डा आनंद राय की गिरफ्तारी जिस प्रकरण में हुई है, उसमें मैं भी अभियुक्त हूं, फिर कहूंगा यह सत्ता, पद, प्रभुत्व, एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग, सच को दबाने का अक्षम्य प्रयास है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने इस गिरफ्तार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, अहंकार की सीमा पार कर शिवराज सिंह चौहान की सरकार अथवा डीजीपी ने आनंद राय को सात अप्रैल को साढ़े 11 बजे दिल्ली के होटल से अरेस्ट किया। आनंद को मप्र पुलिस का उपस्थित होने का नोटिस आठ अप्रैल का था। एक तरफ जहां कांग्रेस डा राय के साथ खड़ी है वहीं भाजपा उन्हें घेर रही है। भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, डा राय के क्रियाकलापों के साथ उनके आर्थिक स्त्रोत और बैंक खातों की जांच कराई जानी चाहिए। इस बात की वे केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी मांग करेंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   8 April 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story