कांग्रेस ने चीनी अतिक्रमण को लेकर लोकसभा में स्थगन व राज्यसभा में निलंबन नोटिस दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर राज्यसभा में कार्यस्थगन नोटिस और लोकसभा में स्थगन नोटिस पेश किया है। कांग्रेस के मनीष तिवारी ने अपने नोटिस में कहा, यह सदन अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के साथ सीमा पर गंभीर स्थिति पर विस्तृत चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल व अन्य संबंधित कार्यो को निलंबित करने की मांग करता है।
नोटिस में उन्होंने कहा, अगस्त 2020 के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह पहली शारीरिक झड़प है जो पूर्वी लद्दाख के रिनचेन ला में हुई थी। इससे पहले दोनों सदनों में कांग्रेस के नोटिस पर चर्चा की अनुमति नहीं थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार सो रही है और चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Dec 2022 10:00 AM IST