पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

Congress leader Raja Pateria detained by police for commenting on PM Modi
पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने हिरासत में लिया
विवादित बयान पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पुलिस ने हिरासत में लिया
हाईलाइट
  • हत्या इन द सेंस हराने का काम करो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को मारने वाले विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पटेरिया को उनके आवास से हिरासत में लिया। पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले पटेरिया पर पुलिस ने पन्ना के पवई में एफआईआर दर्ज की गई थी।

कांग्रेस नेता पटेरिया ने पीएम मोदी की हत्या करने वाला विवादित बयान दिया जिससे राजनीति में बवाल खड़ा हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने  पटेरिया के बयान की कड़ी आलोचना की।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पन्ना पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। 

आपको बता दें राजा पटेरिया ने रविवार को पन्ना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पटेरिया ने कहा मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा।  मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो। पटेरिया के ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । जिसके बाद मप्र की पन्ना पुलिस ने कार्रवाई की है।

 

Created On :   13 Dec 2022 8:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story