कांग्रेस नेताओं का भाजपा पर हमला, कहा यात्रा पर भाजपा में इतनी बौखलाहट क्यों?
डिजिटल डेस्क, कन्याकुमारी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आगाज से पहले कांग्रेस राज्यसभा सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं ने जनता के बीच उतरने के साथ भाजपा के तमाम आरोपों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आखिर भाजपा को राहुल गांधी का इतना डर क्यों है?
भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी और 3500 किलोमीटर की यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी। राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोतासरा ने कहा, भाजपा ने देश में डर का महौल पैदा करने का काम किया है, तमाम संवैधानिक एजेंसियो का दुरूपयोग किया है इसलिए अब देश समझ चुका है और प्रगति करना चाहता है। अमीर गरीब की खाई को कम करना चाहता है। भारत जोड़ो यात्रा से देश को बहुत फायदा होने जा रहा है और जनता के बीच में जाकर कांग्रेस अब उनके दर्द को समझना चाहती है।
भाजपा की तरफ से यात्रा पर तमाम आरोप लगाए गए हैं। इन सभी आरोपों पर कांग्रेस व सपा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, यदि किसी नेता में दम हो तो 150 दिन तो नहीं बल्कि 1 सप्ताह की यात्रा करके दिखा दे। खास तौर पर उनके सबसे बड़े नेता यात्रा करके दिखा दें।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने भी कहा कि, भाजपा को हमारी यात्रा को लेकर इतनी बौखलाहट क्यों है? हम पर इतनी टिप्पणियां क्यों कर रहे हैं? भाजपा को सबसे अधिक डर राहुल गांधी से ही लगता है। पिछले 8 साल में भाजपा ने देश को सिर्फ नुकसान ही किया है, ना रोजगार दे सके और ना ही महंगाई कम कर सके ।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से देश की जनता का गुस्सा सामने आएगा। तमाम युवा बाहर निकलेंगे और राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी परेशानियों का जिक्र करेंगे क्योंकि जनता तक सच दिखाया ही नहीं जा रहा है। तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग भी हो रहा है।
बुधवार सुबह राहुल गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर पहुंचे और कांचीपुरम में वह अपने पिता राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर पहुंचे थे, यहीं राजीव की हत्या हुई थी।उद्घाटन समारोह गांधी मंडपम में होगा जहां तीन राज्यों तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे। इसके बाद 3 बजे तिरुवल्लुवर स्मारक, विवेकानंद स्मारक, कामराज मेमोरियल का दौरा करेंगे। वहीं महात्मा गांधी मंडपम में प्रार्थना सभा भी करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Sept 2022 2:30 PM IST