चुनाव परिणामों के बाद महंगाई की मार, रसोई गैस पर एक बार में बढ़े पचास रुपये, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

Congress surrounded the government for rising inflation, took a jibe at Modi and Shah too
चुनाव परिणामों के बाद महंगाई की मार, रसोई गैस पर एक बार में बढ़े पचास रुपये, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
महंगे दिन आ गए! चुनाव परिणामों के बाद महंगाई की मार, रसोई गैस पर एक बार में बढ़े पचास रुपये, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  देश में हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद फिर आम आदमी के जेब पर मंहगाई का असर पड़ने वाला है। डीजल-पेट्रोल के साथ ही घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है।  दरअसल मंगलवार को ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी के दाम में 50 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी  की है। जिसका असर सीधे जनता के जेब पर पड़ने वाला है। 

वहीं कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को देखते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के ने कहा है कि भाजपा महा मंहगाई लाई है कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मंहगाई को लेकर ट्विट करते हुए कहा है कि "महा-महंगाई - भाजपा लाई" अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत अब 949.50 है। लखनऊ में 987.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये है तो वहीं चेन्नई में गैस की कीमत 965.50 रुपये। आगे उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”, नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”। 

 

राणदीप सिंह सुरजेवाला यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्विट कर बीजेपी,मोदी और शाह पर तंज कसते हुए लिखा कि  भाजपाई जीत के साथ मोदी जी के “महंगे दिन” वापस आ गए हैं।"भाजपा को जीत का आराम मिलते ही फिर महंगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है। यूपी में अमित शाह जी ने कहा था कि चुनाव जिताओ और होली पर मुफ़्त गैस सिलेंडर पाओ। मुफ़्त तो दिए नहीं ,अब महंगे दे रहे हैं।

 

बता दें अक्टूबर 2021 के बाद एलपीजी के दाम में पहली बार बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर 80 पैसे और घरेलू गैस के दाम में 50 रूपये प्रत्येक सिलेंडर पर बढ़ाए गए हैं। 

Created On :   22 March 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story