मध्यप्रदेश में फिर किसान कर्ज माफी पर तकरार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही एक साल से कम का समय बचा हो लेकिन सियासी दांवपेच का दौर अभी से शुरू हो गया है। कर्ज माफी के बयान पर तो सियासी तकरार तक तेज हो गई है।
राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता मिली थी और इसकी बड़ी वजह किसानों के लिए किया गया कर्ज माफी का ऐलान रहा था। लगभग 15 माह तक कमलनाथ की सरकार रही और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में विधायकों की बगावत के चलते सरकार गिर गई। अब फिर चुनाव करीब आ गए हैं तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक बार फिर किसान कर्ज माफी का दांव चल दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री के कर्ज माफी करने वाले बयान के आने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के उस बयान को याद कराया है जिसमें गांधी ने 10 दिन के भीतर कर्जमाफी न होने पर मुख्यमंत्री बदलने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री चौहान का कहना है 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा किया था जब सवा साल मौका दिया उसमें नहीं कर पाए, अब फिर कहने आ गए हम कर देंगे। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं, जनता उनका सच जानती है।
उन्होंने शायराना अंदाज में आगे कहा, तू न इधर उधर की बात कर, यह बता कि 10 दिन में कर्जा माफ क्यों नहीं किया।
राज्य में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, मगर सरकार 15 माह में ही गिर गई थी। उसके बाद कर्ज माफी को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें कहा गया है कि साढे 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए गए। यह आंकड़ा राज्य सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद सदन में पेश किया था।
अब एक बार फिर किसान कर्ज माफी पर दोनों राजनीतिक दल आमने-सामने हैं और किसानों के बीच पहुंचने की कोशिश में भी शुरू हो गई हैं। भाजपा ने तो किसान गौरव यात्रा तक शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस गांव गांव जाने की तैयारी में है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Dec 2022 2:00 PM IST