पार्षद के टिकट के दावेदार ने छिड़का तेल, ढाई लाख रुपये लेकर भी टिकट न देने का आरोप

Councilors ticket claimant sprinkled oil, accused of not giving ticket even after taking two and a half lakh rupees
पार्षद के टिकट के दावेदार ने छिड़का तेल, ढाई लाख रुपये लेकर भी टिकट न देने का आरोप
गाजियाबाद पार्षद के टिकट के दावेदार ने छिड़का तेल, ढाई लाख रुपये लेकर भी टिकट न देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद में बसपा से टिकट न मिलने पर पार्षद के दावेदार ने गुरुवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल (केरोसिन) छिड़क लिया। उसने खूब हंगामा किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जैसे-तैसे मामला शांत किया। बता दें कि बसपा ने गाजियाबाद में अभी तक किसी भी टिकट की घोषणा नहीं की है। लोनी नगर पालिका क्षेत्र से आदर्श नामक व्यक्ति पार्षद का टिकट मांग रहा था। उसका कहना था कि वो ढाई लाख रुपए पहले दे चुका है। अब साढ़े तीन लाख रुपए और देने के लिए तैयार है। इसके बावजूद बसपा के नेता किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट देना चाहते हैं। आदर्श ने प्रदीप जाटव, राजकुमार गौतम, वीरेंद्र जाटव सहित कई नेताओं पर रुपए लेने के आरोप लगाए।

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे तनुश्री सोसाइटी में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन टिकट वितरण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे। इसी दौरान इस व्यक्ति ने केरोसिन छिड़ककर वहां हंगामा किया। जैसे-तैसे उसको शांत किया गया है। सूत्रों ने बताया कि कई और क्षेत्रों में भी टिकट वितरण को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर रुपए लेकर टिकट बांटने के आरोप लग रहे हैं। पिछले दिनों बसपा के जिला कार्यालय के बाहर ऐसे ही होडिर्ंग्स लगाए भी गए थे, जिसमें रुपए लेकर टिकट देने का जिक्र था।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 April 2023 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story