दिल्ली विधानसभा : नामांकन का आज आखिरी दिन, केजरीवाल करेंगे नामांकन

Delhi Assembly: Last day of nomination today, Kejriwal will nominate
दिल्ली विधानसभा : नामांकन का आज आखिरी दिन, केजरीवाल करेंगे नामांकन
दिल्ली विधानसभा : नामांकन का आज आखिरी दिन, केजरीवाल करेंगे नामांकन
हाईलाइट
  • दिल्ली विधानसभा : नामांकन का आज आखिरी दिन
  • केजरीवाल करेंगे नामांकन

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक

अरविंद केजरीवाल आज नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को नामांकन करेंगे।

आप के अनुसार, केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए जामनगर हाउस पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

केजरीवाल तीसरी बार इस सीट पर जीतना चाहेंगे। वे इससे पहले 2013 में 53.46 प्रतिशत और 2015 में 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं।

दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे। हालांकि रोड शो में देरी के कारण उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने में देरी होने पर उन्होंने अपना नामांकन स्थगित कर दिया था।

नामांकन से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया था और वे जामनगर हाउस में रिटर्निग ऑफिसर के पास निर्धारित समत अपराह्न तीन बजे तक नहीं पहुंच सके थे।

आज कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भी कई नेता नामांकन दाखिल करेंगे।

Created On :   21 Jan 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story