दिल्ली पुलिस स्थिति पर काबू पाने में असमर्थ : केजरीवाल

Delhi Police unable to control situation: Kejriwal
दिल्ली पुलिस स्थिति पर काबू पाने में असमर्थ : केजरीवाल
दिल्ली पुलिस स्थिति पर काबू पाने में असमर्थ : केजरीवाल
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस स्थिति पर काबू पाने में असमर्थ : केजरीवाल

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हिंसा पर पुलिस की तारीफ करने के 24 घंटों के अंदर ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए दिल्ली में सेना बुलाने तथा उत्तर-पूर्वी जिले में कर्फ्यू लागू करने की मांग की। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैं रातभर कई लोगों के संपर्क में रहा। अपने सभी प्रयासों के बावजूद दिल्ली पुलिस स्थिति पर नियंत्रण पाने तथा विश्वास कायम करने में नाकाम है।

इससे पहले मंगलवार को अपने आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने पुलिस पर विश्वास जताया था, जब मरने वालों की संख्या नौ थी।

उन्होंने कहा, सेना को बुलाया जाना चाहिए और शेष क्षेत्रों में भी तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू किया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक मध्य रात्रि में सीलमपुर क्षेत्र का दौरा किया।

शाह आज केंद्रीय मंत्रिमंडल को स्थिति से अवगत कराएंगे।

Created On :   26 Feb 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story