रामलीला मैदान से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

Demand raised from Ramlila Maidan to make Rahul Gandhi Congress President
रामलीला मैदान से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
नई दिल्ली रामलीला मैदान से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग
हाईलाइट
  • कांग्रेस को नया अध्यक्ष नहीं मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस में एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली के रामलीला मैदान से कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई है। मैदान में कुछ कार्यकर्ता हाथ में राहुल गांधी का पोस्टर लिए हुए हैं। जिसमें लिखा हुआ है -- वी वांट राहुल गांधी एज प्रेजिडेंट।

इससे पहले ही पार्टी के भीतर से ही बड़े नेताओं का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चर्चा में आ गया है, लेकिन पार्टी के कई नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल राहुल गांधी तीन साल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। उस दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन 2019 के आम चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

राहुल गांधी ने तब ये भी साफ कहा था कि पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का ही कोई होगा, कई दिन तक चले मान-मनौव्वल के दौर के बाद भी राहुल अध्यक्ष बने रहने को लेकर नहीं माने थे। बाद में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना था लेकिन करीब दो साल से अधिक का समय गुजर चुका है, कांग्रेस को नया अध्यक्ष नहीं मिला है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Sept 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story