राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल डॉक्टर अब्दुल कलाम वाटिका रखने की मांग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दिल्ली राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल डॉक्टर अब्दुल कलाम वाटिका रखने की मांग
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल डॉक्टर अब्दुल कलाम वाटिका रखने की मांग

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में भाजपा के मुनिरका वार्ड से पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका के नाम पर रखने की मांग की है।

निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में लिखा है, मुगल काल में मुगलों द्वारा पूरे भारत में जिस प्रकार से आक्रमण किए गए और देश को लूटा था। वहीं देशभर में मुगल आक्रांताओं के नाम से लोगों में रोष हैं। जिन्होंने भारत की संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया उनको प्रचारित न किया जाए।

इसलिए मुगल गार्डन का नाम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका पर रखा जाए। अब्दुल कलाम देश के लिए आदर्श हैं। उनके जीवन के संघर्ष से युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आगे लिखा है कि, उनका विज्ञान और राष्ट्रपति के तौर पर योगदान भी प्रेरणादायक रहा है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह फैसला लिया जाना चाहिए।

दरअसल इससे पहले वही पार्षद टोकस मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग कर चुके हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   17 Jan 2022 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story