दिग्विजय के भाई ने कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर विपक्ष के मौन पर सवाल उठाया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं की लगातार हत्याएं हो रही हैं, इसको लेकर विपक्ष के रुख पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई एवं विधायक लक्ष्मण सिंह ने कश्मीर चलने का आह्वान किया है।
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कहा, धारा 370 हटाने के बाद भी कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन दोनों अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं। इस विषय में विपक्षी दलों के नेताओं का मौन भी उतना ही चिंताजनक है।बोलना चाहिए और कश्मीर चलना चाहिए।
ज्ञात हो कि लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाक बयानी के कारण गाहे-बगाहे चर्चा में बने रहते है। अपनी पार्टी और नेताओं को घेरना उनकी सियासत का हिस्सा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Jun 2022 2:00 PM IST