टिकट की वजह से फैमिली में आई दरार! पूर्व मंत्री रही पत्नी से योगी के मंत्री को मिला तलाक, शादी के 22 साल बाद टूटा रिश्ता

Divorce of minister Dayashankar Singh and Swati Singh in Yogi government, married in 2001
टिकट की वजह से फैमिली में आई दरार! पूर्व मंत्री रही पत्नी से योगी के मंत्री को मिला तलाक, शादी के 22 साल बाद टूटा रिश्ता
मंत्री का तलाक टिकट की वजह से फैमिली में आई दरार! पूर्व मंत्री रही पत्नी से योगी के मंत्री को मिला तलाक, शादी के 22 साल बाद टूटा रिश्ता

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह की तलाक की अर्जी पर लखनऊ के प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के बाद अब दोनों का तलाक हो गया। स्वातिं सिंह ने साल 2012 में ही तलाक की  अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। दरअसल मंत्री दयाशंकर और उनकी पत्नि स्वाति के बीच रिश्तों को लेकर अनबन चल रही थी। दोनों ने 18 मई 2001 को शादी की थी जो अब टूट गई।   

बता दें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद दोनों का विवाद चर्चाओं में आ गया था। विवाद के बाद बीजेपी ने स्वाति सिंह को टिकिट न देकर दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकिट दे दिया। दयाशंकर ने चुनाव में जीत भी दर्ज की और मंत्री भी बन गए। इसी बीच स्वाति सिंह ने फिर से फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। स्वाति सिंह ने इससे पहले 2012 में भी तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के कोर्ट न पंहुचने की वजह से 2018 में फैमली कोर्ट ने यह केस बंद कर दिया था। जिसके बाद स्वाति सिंह दोबार कोर्ट पहुंचीं थीं।

फिर से हुए विवाद का कारण

बीजेपी ने इस बार चुनाव में स्वाति सिंह के बदले उनके पति दयाशंकर को टिकिट दिया। इससे पहले दयाशंकर सिंह और स्वाति दोनों ही लखनऊ की सरोजनीनगर सीटे से टिकिट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने यहां से राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा जबकि बलिया की सदर सीट से दयाशंकर को टिकिट दिया था।   
 

Created On :   4 April 2023 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story