मोदी के लिए संकट मोचक बने डोभाल, दिल्ली में ऐसे काबू किया हालात
- मोदी के लिए संकट मोचक बने डोभाल
- दिल्ली में ऐसे काबू किया हालात
नई दिल्ली, 26 फरवरी(आईएएनएस)। जो कुछ हो गया वह हो गया। पूरा यकीन है कि अब यहां पर शांति होगी। हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के हुक्म की तामील करने यहां आए हैं। इंशाल्लाह यहां बिल्कुल अमन होगा। पुलिस अलर्ट है। इंतजामिया की जिम्मेदारी है कि हर एक को महफूज रखे और सलामती की जिम्मेदारी ले।
कुछ इन्हीं लफ्जों के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थानीय बाशिंदों को सुरक्षा का दिलासा देते नजर आए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल। इससे पहले डोभाल इस अंदाज में जम्मू-कश्मीर में नजर आए थे, जब 370 हटने के बाद हालात नाजुक था और वह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को समझा-बुझा रहे थे।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर मंगलवार की रात से लेकर बुधवार को 16 घंटे का ऑपरेशन चलाकर अजित डोभाल ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के बेकाबू होते हालात को काबू में किया। मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे और बुधवार को साढ़े तीन बजे दो बार वह उत्तरी-पूर्वी डीसीपी दफ्तर पहुंचे। इन 16 घंटों में डोभाल ने पुलिस, अर्धसैनिक बलों की ठीक संख्या में तैनाती, दोनों पक्षों के प्रभावशाली लोगों और धर्मगुरुओं से शांति की अपीलें से लेकर हर वो रणनीति अपनाई जिससे सड़कों पर भीड़ आने से रोका जा सके।
मंगलवार की रात से लेकर बुधवार को अजित डोभाल लगातार अलर्ट मोड में रहे और खुद फील्ड में मोर्चा संभाले नजर आए। यह डोभाल की सक्रियता ही रही जिसकी बदौलत हिंसा की आंच में झुलसती उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात चौथे दिन सुधरते दिखे।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को राजधानी में थे। सूत्रों का कहना है कि ऐसे में दिल्ली की हिंसा डील करने में सरकारी मशीनरी के सामने समस्या आई। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से लेकर अन्य बड़े अफसरों का ध्यान दोनों तरफ बंटा रहा। दिल्ली के बिगड़ते हालात को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चिंतित थे। यहां तक कि जब राष्ट्रपति भवन में ट्रंप के लिए डिनर पार्टी रखी गई थी तब अमित शाह आवास पर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे थे।
ट्रंप के मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने के बाद से दिल्ली के हालात को काबू में करने की मुहिम तेज हुई। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों में अपने सबसे भरोसेमंद अजित डोभाल को याद किया और उन्हें पूरी बागडोर अपने हाथ में लेकर दिल्ली में हालात संभालने का निर्देश दिया। फिर यहीं से अजित डोभाल ने दिल्ली में हिंसा रोकने का ऑपरेशन शुरू किया। खुद अजित डोभाल ने भी बुधवार को लोगों से कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री ने भेजा है।
डोभाल सबसे पहले मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ऑफिस पहुंचे थे। यहां अफसरों से हालात की जानकारी लेने के बाद हिंसा प्रभावित सीलमपुर, भजनपुरा, मौजपुर, यमुना विहार जैसे इलाकों का उन्होंने दौरा किया था। डोभाल को पता चला कि पुलिस में तालमेल और जवानों की कमी के कारण उपद्रवी हावी पड़ते दिख रहे हैं। इसके बाद डोभाल ने हिंसा प्रभावित सीलमपुर से लेकर जाफराबाद, मौजपुर, यमुना विहार में कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू करने का निर्देश दिया। हर दो सौ से तीन सौ मीटर पर पुलिस फोर्स की तैनाती कराई।
देखते ही गोली मारने का आदेश डरा गया उपद्रवियों को
मंगलवार को सीलमपुर से लेकर जाफराबाद, मौजपुर में गिने-चुने पुलिसकर्मी नजर आते थे, वहां बुधवार को नजारा बदला-बदला नजर आया। देर रात से लेकर सुबह तक 15 से 20 बसों से सवार होकर अर्धसैनिक बल धमक पड़े। सड़कों पर बूटों की खनक सुनाई देने लगी। माहौल संगीनों के साये वाला हो गया। एक रणनीति के तहत देखते ही गोली मारने का आदेश मीडिया में जारी किया गया। हालांकि ऐसा कोई आदेश हकीकत में था नहीं। मीडिया में इस आदेश के आने का जमीन पर असर देखने को मिला। अराजक भीड़ डरी नजर आई। पुलिस ने जिस कड़े तेवर के साथ माइक से लोगों के घर से बाहर निकलने पर अंजाम भुगतने की नसीहत देती नजर आई उससे उपद्रवियों को लगा कि पुलिस गोली मार सकती है।
डोभाल ने हालात संभालने के लिए हर रणनीति आजमाई। जिस तरह से अनुच्छेद 370 हटने के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर माहौल सुधारने में सफलता हासिल की थी, वही रणनीति उन्होंने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भी अपनाया। दोनों पक्षों के लोगों से बात कर उन्हें शांति के लिए कोशिशें करने को कहा। बुधवार को इसका असर भी देखने को मिला। धर्मस्थलों से शांति की अपीलें हुईं।
मंगलवार की तुलना में बुधवार को अच्छी-खासी पुलिस संख्या तैनात मिली, शांति की अपीलें हुईं, जिस पुलिस के हौसले टूटे नजर आ रहे थे, वह पुलिस डोभाल के सड़क पर उतरने से उत्साह से भरी नजर आई। इससे बुधवार को सीलमपुर से मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में हालात को काबू में करने में मदद मिली। मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे से लेकर बुधवार को दोपहर कुल दो बार अजित डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए हिंसा प्रभावित स्थानों पर पहुंचे।
-- आईएएनएस
Created On :   26 Feb 2020 8:30 PM IST