चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका बढ़ाने को चुनाव आयोग की पहल

Election Commissions initiative to increase the role of Divyang voters in elections
चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका बढ़ाने को चुनाव आयोग की पहल
मध्य प्रदेश चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भूमिका बढ़ाने को चुनाव आयोग की पहल
हाईलाइट
  • चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग खास पहल करने जा रहा है। इसके तहत आयोग मध्यप्रदेश सहित सभी प्रदेशों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) और उनके सहयोगियों से गुरुवार को ऑनलाइन संवाद करने जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन कांफ्रेंस की जा रही है। प्रदेश से पांच जिलों के पांच पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग) को भोपाल बुलाया गया है। इनसे देश के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय संवाद करेंगे।

इस मौके पर दिव्यांग मतदाताओं को भविष्य में दी जा सकने वाली और वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। नई दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में लंबे समय से दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही भोपाल की आरूषी संस्था के संचालक अनिल मुगदल और सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर रोहित त्रिवेदी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में पांच करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इसमें से चार लाख 83 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Nov 2022 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story