13 महीने जेल में बिताने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को मिली जमानत
- 13 महीने जेल में बिताने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को मिली जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बंबई हाई कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को 1,00,000 रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। देशमुख कथित भ्रष्टाचार के मामलों में लगभग 13 महीने से जेल में हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता, 74 वर्षीय देशमुख को 2 नवंबर, 2021 में केंद्रीय जांच ब्यूरो और बाद में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तार किया गया था।
आठ दिसंबर को अपना आदेश सुरक्षित रखने वाले न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक ने सोमवार को यह फैसला सुनाया।पिछले महीने, हाई कोर्ट ने उन्हें ईडी मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे देशमुख ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Dec 2022 12:00 PM IST