निर्वासित बलूच नेता नई सरकार बनाने की तैयारी में

Exiled Baloch leaders are preparing to form new government
निर्वासित बलूच नेता नई सरकार बनाने की तैयारी में
निर्वासित बलूच नेता नई सरकार बनाने की तैयारी में
हाईलाइट
  • निर्वासित बलूच नेता नई सरकार बनाने की तैयारी में

तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त (आईएएनएस)। निर्वासन में रहते हुए भी बलूच नेता बलूचिस्तान में नई सरकार बनाने के लिए एकजुट हो गए हैं।

इसकी घोषणा बलूच वॉयस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीर मेंगल और बलूच पीपुल्स कांग्रेस की चेयरपर्सन नायला कादरी ने की। ये दोनों नेता निर्वासन में हैं और क्रमश: पेरिस और कनाडा के वैंकूवर में रह रहे हैं।

रविवार की रात ये दोनों नेता एक वेबिनार बलूचिस्तान-क्वेस्ट फॉर सेल्फ डिटरमिनेशन : एन एनालिसिस में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिणपंथी थिंक टैंक, सेंटर फॉर पॉलिसी एंड डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा किया गया था।

इस दौरान मेंगल ने कहा कि भारत सरकार को बलूचिस्तान के मामले में सक्रिय होना चाहिए, वरना यदि चीन की योजना सफल होती है तो यह पूरे दक्षिण एशिया और दक्षिण एशियाई देशों को प्रभावित करेगी।

उन्होंने पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के दौरान के अपने मुश्किल अनुभव भी सुनाए और कहा कि दो साल की अवधि में उन्हें क्रूर यातना का सामना करना पड़ा था।

वहीं कादरी ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों पर लापता बलूच व्यक्तियों के अंगों के व्यापार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, चीन अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है और इससे क्षेत्र में एक बड़ा संकट पैदा होगा। वे संयुक्त राष्ट्र जैसे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय निकायों में भी बलूच की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस मौके पर कैबिनेट सचिवालय के सेवानिवृत्त विशेष सचिव तिलक देवशार ने मुख्य वक्ता के रूप में बलूच नेताओं को अपने संघर्ष में धैर्य रखने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुट रहने का अपील की।

पाकिस्तान द्वारा मोहर्रम के कारण क्वेटा में इंटरनेट बंद करने के कारण वॉयस ऑफ बलूच मिसिंग पर्सन के वाइस चेयरमैन मामा कदीर इस वेबिनार में हिस्सा नहीं ले सके।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story