मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का कांग्रेस से इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के लिए शुक्रवार को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बुंदेलखंड से नाता रखने वाले चौबे की गिनती पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के करीबियों में होती रही है।
पूर्व विधायक चौबे ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी तो जताई ही है साथ में खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे बर्ताव का भी जिक्र किया है।
कमलनाथ को लिखे पत्र में चौबे ने कहा, मैं करीब 30 साल से निरंतर कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहा हूं, परंतु हाल ही में पार्टी के द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जो बर्ताव हुआ है उससे मैं और खुरई विधानसभा के सभी कार्यकर्ता दुखी हैं. लिहाजा मै प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभारी जिला टीकमगढ़ व प्रदेश कांग्रेस के सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
ज्ञात हो कि चौबे बुंदेलखंड के दबंग नेताओं में हैं और उन्होंने भाजपा के खिलाफ कई आंदोलन भी खड़े किए, मगर उनके खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर हुई कार्रवाई या और राजनीतिक विद्वेष के चलते उन पर थोपे गए मामलों में कांग्रेस उनके साथ खड़ी कम ही नजर आई। काफी अरसे से उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं थी और आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Sept 2022 1:30 PM IST