हाथरस के बुलगढ़ी में नेताओं का जमावड़ा, चन्द्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2020 5:00 AM IST
हाथरस के बुलगढ़ी में नेताओं का जमावड़ा, चन्द्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
हाईलाइट
- हाथरस के बुलगढ़ी में नेताओं का जमावड़ा
- चन्द्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
बुलगढ़ी (हाथरस), 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का तांता लग गया है। शनिवार रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड़ा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे, वहीं रविवार को समाजवादी पार्टी का 11 लोगों का डेलिगेशन मुलाकात करने के लिए पीड़ित परिवार के घर आ रहा है।
11 बजे भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार के घर मुलाकात करने पहुंच रहे हैं।
फिलहाल पीड़ित परिवार से घर एसआईटी की टीम जांच के लिए पहुंच गई है।
हाथरस में हुई 19 साल की दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद देश भर में आक्रोश फैला हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौपने के निर्देश भी दे दिए हैं।
-- आईएएनएस
एमएसके-एसकेपी
Created On :   4 Oct 2020 10:30 AM IST
Tags
Next Story