तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया

Home Ministry suspends former Tihar DG Sandeep Goyal
तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया
नई दिल्ली तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने पिछली रात संदीप गोयल को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय का यह एक्शन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उसने संदीप गोयल पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि संदीप गोयल का एक महीने पहले जेल डीजी पद से ट्रांसफर कर दिया गया था।

दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले दिनों दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को एक पत्र लिखकर संदीप गोयल को करोड़ों रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच के लिए एलजी ने एक कमेटी बनाई थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर और भ्रष्टाचार के आरोपों में संदीप गोयल को सस्पेंड किया गया है।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने संदीप गोयल के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से हटा दिया था। संदीप गोयल को हटाए जाने के पीछे महाठग सुकेश चंद्रशेखर और आप के मंत्री सत्येंद्र जैन थे। सुकेश ने पिछले महीने संदीप गोयल पर सनसनीखेज आरोप लगाया जिसमें उसने कहा था कि मंडोली जेल में अपनी सुरक्षा के लिए उसने संदीप गोयल को 12.5 करोड़ रुपए दिए थे।

वहीं मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में मिल रही सुविधाएं और सामने आए सीसीटीवी के बाद गोयल सवालों के घेरे में थे। फिलहाल पूरे मामले में जांच पूरी होने तक संदीप गोयल निलंबित रहेंगे।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Dec 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story