मंत्रियों के साथ बैठक में किसान संगठनों ने की लिखित में मांग, तीनों कानून वापस हो

In a meeting with ministers, the farmers organizations demanded in writing, all three laws should be returned
मंत्रियों के साथ बैठक में किसान संगठनों ने की लिखित में मांग, तीनों कानून वापस हो
मंत्रियों के साथ बैठक में किसान संगठनों ने की लिखित में मांग, तीनों कानून वापस हो
हाईलाइट
  • मंत्रियों के साथ बैठक में किसान संगठनों ने की लिखित में मांग
  • तीनों कानून वापस हो

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक चल रही है जिसमें किसानों ने तीनों कानून वापस लेने की मांग लिखित में की है। इसके अलावा किसानों ने पराली जलाने पर केस वाले प्रावधान भी खत्म करने की मांग की है। किसान संगठनों ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 जो आने वाला है उसको लेकर भी लिखित में आपत्ति जताई। किसानों ने कहा कि सरकार एमएसपी पर लिखित आश्वासन क्यों नहीं देती?

नये कृषि काूननों से किसानों के सामने पैदा होने वाली समस्याओं से सरकार को रूबरू कराने के लिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों और किसान संगठनों की यह बैठक विज्ञान भवन में दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुई।

नये कृषि काननू को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की यह चौथी बैठक है। इससे पहले, एक दिसंबर और 13 नवंबर को किसान नेताओं के साथ मंत्री स्तर की वार्ता हुई थी। जबकि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नये कानूनों को लेकर किसान प्रतिनिधियों की वार्ता इन बैठकों से पहले ही हुई थी।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story