मप्र के पंचायत विभाग में बिना निविदा के दे दिया 18 करोड का काम

In the Panchayat Department of MP, the work of 18 crores was given without tender
मप्र के पंचायत विभाग में बिना निविदा के दे दिया 18 करोड का काम
कांग्रेस का हमला मप्र के पंचायत विभाग में बिना निविदा के दे दिया 18 करोड का काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सैयद जाफर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि तमाम नियमों केा ताक पर रखकर बिना निविदा के 18 करोड़ का काम सेडमैप केा दे दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता जाफर ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों की अवहेलना करते हुये करोड़ों का काम सैडमैप को दे दिया गया ।

जाफर का आरोप है कि सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया गया है। नियोक्ता सैडमैप का चयन 10 प्रतिषत सेवा शुल्क के आधार पर किया गया। यदि खुली निविदा के आधार पर किसी निजी संस्था का चयन किया जाता तो यह कार्य दो से तीन प्रतिषत सेवा शुल्क में किया जा सकता है ।

साथ ही सैयद जाफर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिसोदिया से मांग की है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपनाए गए नियम विरुद्ध प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करते हुए ई टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाए। जाफर ने आरोप लगाया है कि जाफर ने आगे बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की साँठ गांठ एवं मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियमों की अवहेलना करते हुये यह काम बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के सीधे सैडमैप को दे दिया गया, जिसमें बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

(आईएएनएस)

Created On :   14 Feb 2022 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story