पीएम के दौरे के मद्देनजर राणा दंपत्ति ने सीएम आवास पर आंदोलन की योजना को टाला

In view of PMs visit, Rana couple deferred agitation plan at CM residence
पीएम के दौरे के मद्देनजर राणा दंपत्ति ने सीएम आवास पर आंदोलन की योजना को टाला
महाराष्ट्र पीएम के दौरे के मद्देनजर राणा दंपत्ति ने सीएम आवास पर आंदोलन की योजना को टाला
हाईलाइट
  • सीएम ठाकरे में लगाया अहंकारी होने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंदोलनकारी निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास तक मार्च निकालने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे अचानक वापस ले लिया है।

विधायक राणा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल (रविवार, 24 अप्रैल) के मुंबई दौरे के मद्देनजर आंदोलन वापस लिया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। दोनों ने दावा किया कि वे महा विकास अघाड़ी या शिवसेना द्वारा किसी भी तरह के दबाव या डर में नहीं हैं, लेकिन पीएम की मुंबई यात्रा के सम्मान में अपनी योजनाओं को छोड़ रहे हैं।

राणा ने कहा, यह कोई आंदोलन नहीं था। हम सिर्फ सीएम के घर जाना चाहते थे और पूरे विश्वास के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे ताकि उन्हें दिवंगत शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के भूले हुए आदर्शों की याद दिलाई जा सके। हमें वहां जाने से रोक दिया गया, हमारे अमरावती घर पर हमला किया गया था। लेकिन अब हमने अपनी योजना वापस ले ली है। उन्होंने चेतावनी दी कि हनुमान चालीसा का अपमान करने के लिए राज्य की जनता और दैवीय शक्तियां अहंकारी ठाकरे को उचित समय पर उचित सबक सिखाएंगी।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   23 April 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story