ईरान ने प्रतिबंधों के खिलाफ अमेरिका के विरुद्ध मुकदमा दायर किया
- ईरान ने प्रतिबंधों के खिलाफ अमेरिका के विरुद्ध मुकदमा दायर किया
तेहरान, 5 जुलाई (आईएएनएस)। ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अमेरिका के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उसने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई पर अमेरिकी प्रतिबंधों के पड़ते प्रभाव के कारण यह कदम उठाया है। कानूनी मामलों पर ईरानी राष्ट्रपति की सहयोगी लाया जोनैदी ने यह बात कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को एक प्रमुख ईरानी समाचार पत्र ने जोनैदी के हवाले से कहा कि कोविड-19 महामारी के समय ईरान के खिलाफ जारी अमेरिकी प्रतिबंध अमानवीय कदम का संकेत है और मानवाधिकारों के खिलाफ है।
अधिकारी ने यह टिप्पणी राजधानी तेहरान में पैस्टर इंस्टीट्यूट के दौरे के दौरान की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई 2018 में वाशिंगटन को ईरानी परमाणु समझौते से अलग कर लिया, जिसे जेसीपीओए के रूप में भी जाना जाता है, और ईरान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा दिए।
Created On :   5 July 2020 1:30 PM IST