अधिकांश देशों से आने वालों के लिए इजरायल ने पूर्ण क्वारंटीन किया रद्द

Israel canceled full quarantine for those coming from most countries
अधिकांश देशों से आने वालों के लिए इजरायल ने पूर्ण क्वारंटीन किया रद्द
Israel अधिकांश देशों से आने वालों के लिए इजरायल ने पूर्ण क्वारंटीन किया रद्द
हाईलाइट
  • अधिकांश देशों से आने वालों के लिए इजरायल ने पूर्ण क्वारंटीन किया रद्द

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायल ने ज्यादातर देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण क्वारंटीन दायित्व को रद्द करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि यह निर्णय 3 सितंबर से प्रभावी होगा और केवल टीका लगाए गए और ठीक हो चुके यात्रियों पर लागू होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, इसमें वे चार देश शामिल नहीं होंगे जिनके लिए इजरायल ने यात्रा प्रतिबंध जारी किया है, जिसमें बुल्गारिया, मैक्सिको, तुर्की और ब्राजील शामिल हैं। चार देशों से आने वालों को अभी भी तुरंत पूरे सात-दिवसीय क्वारंटीन में प्रवेश करना होगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   30 Aug 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story