कश्मीरी पंडित निकाय ने समुदाय तक पहुंच बनाने को टीम बनाई
By - Bhaskar Hindi |11 Oct 2020 11:01 AM IST
कश्मीरी पंडित निकाय ने समुदाय तक पहुंच बनाने को टीम बनाई
हाईलाइट
- कश्मीरी पंडित निकाय ने समुदाय तक पहुंच बनाने को टीम बनाई
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। सभी निर्वासित कश्मीरी पंडितों को एक मंच पर वापस लाने के प्रयास के तहत, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी टीमों को गठित किया है।
संगठन ने निर्विवाद रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के डोमिसाइल की परिभाषा में अनुवृद्धि करने के निर्णय का स्वागत किया है।
संगठन ने कश्मीरी पंडितों से बड़ी संख्या में निवासी प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) के लिए अप्लॉय करने की अपील की है।
संगठन ने नागरिकों के दरवाजे तक सेवा पहुंचाने के कार्यक्रम जन अभियान चलाने के स्थानीय सरकार के प्रयासों की सराहना की।
संगठन ने साथ ही स्थानीय विधानसभा में 10 सीटें और संसद में 2 सीटें आरक्षित करने की मांग की।
आरएचए/
Created On :   11 Oct 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story