कृषि बिलों को लागू कर इस पर राजनीति कर रही केजरीवाल सरकार : भाजपा
- कृषि बिलों को लागू कर इस पर राजनीति कर रही केजरीवाल सरकार : भाजपा
नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। किसान संगठनों की ओर से 8 दिसंबर को भारत बंद की अपील का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया तो भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि दिल्ली में तीनों किसान कानूनों को लागू करने के बाद भी अब आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार राजनीति करने में जुटी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कृषि बिल 23 नवंबर को लागू कर दिया गया था और अब उसपर दिल्ली सरकार केवल राजनीति कर रही है। दिल्ली में आज तक किसानों को किसान का दर्जा नहीं मिला। किसानों की भलाई का दिखावा करने वाले केजरीवाल ऐसे दो काम बताएं जो उन्होंने दिल्ली के किसानों के हित में किए हों?
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ रहीं हैं। कोरोना काल में बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली की सरकार बेखबर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए जो ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे, वे नहीं उठाए गए।
एनएनएम/एसजीके
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST