लोक सभा ने भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर देश की जनता को दी बधाई

Lok Sabha congratulated the people of the country on India becoming the President of G-20 countries
लोक सभा ने भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर देश की जनता को दी बधाई
शीतकालीन सत्र लोक सभा ने भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर देश की जनता को दी बधाई
हाईलाइट
  • लोक सभा ने भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर देश की जनता को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बुधवार को लोक सभा ने भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर भारत सरकार और देश की जनता को बधाई दी। लोक सभा अध्यक्ष ने पूरे सदन की ओर से बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में यह महत्वपूर्ण वैश्विक दायित्व भारत को मिलना गर्व का विषय है और भारत, संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसदों ने मेजें थपथपाकर अध्यक्ष की बात का समर्थन करते हुए बधाई दी।

बिरला ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने, 2023 में भारत में होने वाले जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और जी-20 देशों के संसदों के पीठासीन अधिकारियों के शिखर सम्मेलन को आजाद भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बताते हुए कहा कि इस सम्मेलन का विषय भारत की आस्था वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप ही एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए भारत को अपनी समृद्ध, बहुरंगी, सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष रखने का भी अवसर मिलेगा।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Dec 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story