महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है मनसे का नेता

Maharashtra Deputy CM and BJP leader Fadnavis met Raj Thackeray, MNS leader may join the cabinet
महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है मनसे का नेता
महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकता है मनसे का नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सियासी उठापटक के बाद बनी महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मनसे चीफ राज ठाकरे के दादर स्थित आवास पर मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से अधिक चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में  ये चर्चा होने लगी कि राज ठाकरे को शिंदे कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं। शिंदे मंत्रिमंडल गठन से पहले दोनों नेताओं के बीच हुई मीटिंग को महाराष्ट्र की सियासी राजनीति में काफी अहम माना जा रहा हैं। डिप्टी सीएम फडणवीस की ठाकरे से हुई मुलाकात के पीछे हाल ही के दिनों ठाकरे की सर्जरी होना बताई गई। डिप्टी सीएम उनके स्वास्थ संबंधी पूछताछ करने पहुंचे।

इससे पहले जब महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा चल रहा था, तब एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ जानने के लिए राज ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी ,जानकारी के लिए आपको बता दें राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों ही नेता हिंदुत्व को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर  हमलावर हैं। 

Created On :   15 July 2022 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story