राज्यपाल कोरोना को हराने के बाद राजभवन लौटे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को यहां कोरोना को मात देने के बाद राजभवन लौट आए। वह बीते चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
80 वर्षीय कोश्यारी को दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जहां उन्हें 22 जुलाई को भर्ती कराया गया था।
राजभवन के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि, वह अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे है।
कोश्यारी ने ट्वीट किया, चार दिनों के बाद मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। हालांकि, मुझे कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी गई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 Jun 2022 5:00 PM IST