महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग , शिंदे को मिला 164 विधायकों का समर्थन, विरोध में पड़े 99 वोट

Voting started in Maharashtra Assembly, Shinde got majority, Aditya Thackeray did not reach the house
महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग , शिंदे को मिला 164 विधायकों का समर्थन, विरोध में पड़े 99 वोट
महाराष्ट्र सरकार संकट लाइव अपडेट महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग , शिंदे को मिला 164 विधायकों का समर्थन, विरोध में पड़े 99 वोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन में  बहुमत हासिल कर लिया हैं। शिंदे के समर्थक में 164 वोट पड़ें। आखिरकार शिंदे शक्ति परीक्षण में पास हो गए।  अभी भी सदन में वोटिंग जारी हैं और शिंदे के विरोधी गुट की वोटिंग चल  रही हैं।  कुछ कांग्रेसी विधायक सदन नहीं पहुंचे। 

 एक अन्य विधायक श्यामसुंदर शिंदे विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हुए। आदित्य ठाकरे अभी तक सदन में नहीं पहुंचे

वोटिंग शुरू होने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना के भरत गोगावले ने विश्वास मत प्रस्तावित किया। ध्वनि मत के बाद विश्वास मत के प्रस्ताव पर विपक्ष ने वोट बंटवारे की मांग की अध्यक्ष ने जिसकी अनुमति दे दी। वोट विभाजन के लिए सदस्यों को खड़े होने के लिए कहा

शिंदे के समर्थन में अब तक 70 से अधिक वोट पड़े

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर एक एक कर सभी विधानसभा सदस्यों से राय पूछी जा रही हैं। सदन में बहुमत प्रस्ताव पर होनी हैं वोटिंग, थोड़ी देर में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक करेंगे वोटिंग। बताया जा रहा है फ्लोर टेस्ट होने से पहले उद्धव ठाकरे का एक और विधायक शिंदे गुट में शामिल हो गया ।

 महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान आज विधानसभा सदन के भीतर फ्लोर टेस्ट पर पहुंच गया हैं। शिवसेना से बागी बने शिंदे  गुट की वजह से करीब एक माह से जारी महाराष्ट्र सरकार का संकट बैठकों की मैराथन दौड़ के बाद अपने अंतिम दौर में पहुंच गया हैं। शिवसेना से बागी फिर सूबे के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट होने से पहले बागी गुट के सभी विधायकों की  मीटिंग ली। 

एमवीए गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुख नेताओं ने भी फ्लोर टेस्ट होने से पहले  अपनी अपनी रणनीति को लेकर अपने नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की।  उद्धव और शिंदे ने अपने विधायकों को लेकर वि्हप जारी किया। दोनों के बीच इस पर विवाद जारी हैं जिसके इलेक्शन कमीशन तक पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र में हमलों का दौर जारी हैं, एनसीपी चीफ शरद पवार ने राज्य के नए सीएम एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला किया हैं। पवार का कहना है कि शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएंगी। शिवसेना से बागी बनकर बीजेपी के साथ आकर बनी नई शिंदे सरकार को मध्यावधि इलेक्शन के लिए तैयार रहें। शरद ने कहा नई सरकार अगले 6 महीने में गिर जाएंगी। पवार ने आगे कहा कि शिंदे की नई सरकार से शिवसेना  से अलग होकर शिंदे गुट में शामिल होने वाले विधायक खुश नजर नहीं आ रहे हैं। 

 


 

 

Created On :   4 July 2022 8:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story