मून, बाइडन जल्द ही फोन पर बातचीत करेंगे : अधिकारी

Moon, Biden to talk on phone soon: Official
मून, बाइडन जल्द ही फोन पर बातचीत करेंगे : अधिकारी
मून, बाइडन जल्द ही फोन पर बातचीत करेंगे : अधिकारी
हाईलाइट
  • मून
  • बाइडन जल्द ही फोन पर बातचीत करेंगे : अधिकारी

सोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की इस सप्ताह जल्द ही अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ टेलीफोन पर बातचीत करने की योजना है। बुधवार को राष्ट्रपति मून के आधिकारिक निवास चेओंग वा डे के एक अधिकारी ने ये बात कही।

अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि चेओंग वा डे मून और बाइडन के बीच कल फोन पर वार्ता कराने के लिए समय को लेकर समन्वय कर रहा है।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, सोल के कोरियाई प्रायद्वीप शांति प्रक्रिया पहल, आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और अपने गठबंधन को मजबूत करने सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर मून और बाइडन के बीच चर्चा होने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट कर बाइडन और अमेरिका की निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई संदेश भेजा, जिसमें सोल-वाशिंगटन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों की उम्मीद जताई गई।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   11 Nov 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story