मप्र में पंचायत चुनाव में भरे गए साढ़े पांच लाख से ज्यादा नामांकन

More than five and a half lakh nominations filled in Panchayat elections in MP
मप्र में पंचायत चुनाव में भरे गए साढ़े पांच लाख से ज्यादा नामांकन
मध्य प्रदेश मप्र में पंचायत चुनाव में भरे गए साढ़े पांच लाख से ज्यादा नामांकन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्य में कुल पांच लाख 57 हजार 191 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र भरे है। राज्य में पंचायत के विभिन्न पदों की संख्या तीन लाख 94 हजार 293 है। इनमें जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6,771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच पद के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिए निर्वाचन होना है। इन पदों के लिए पांच लाख 57 हजार 191 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 7794 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे हैं, इनमें 3557 पुरूष और 4236 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 36 हजार 20 अभ्यर्थियों में से 15 हजार 709 पुरूष और 20 हजार 311 महिला अभ्यर्थी हैं। सरपंच पद के लिए कुल एक लाख 40 हजार 109 अभ्यर्थियों में से 65 हजार 624 पुरूष और 74 हजार 476 महिला एवं 9 अन्य अभ्यर्थी हैं। पंच पद के लिए कुल 3 लाख 73 हजार 268 अभ्यर्थियों में से एक लाख 75 हजार 556 पुरूष, एक लाख 97 हजार 711 महिला और एक अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किए हैं।

उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण के लिए मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिए मतदान एक जुलाई और तीसरे चरण के लिए मतदान आठ जुलाई को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 जुलाई को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   8 Jun 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story