मप्र के भाजपा विधायक पर लगा बुजुर्ग से मारपीट का आरोप
डिजिटल डेस्क, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक पर एक बुजुर्ग से मारपीट करने का आरोप लगा है। बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती है, वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील जैन का कहना है कि इस मामले में उन तक कोई शिकायत नहीं आई है।
यह मामला कटनी जिला मुख्यालय से जुड़ा हुआ है। यहां के रंगनाथ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले 72 वर्षीय राजीव चौबे के परिजनों का आरोप है कि मदन मोहन चौबे वार्ड में एक जमीन है, जिसकी चारदीवारी के निर्माण के लिए रविवार की सुबह विधायक पाठक और उनके साथी पहुंचे थे। चौबे के परिजनों के मुताबिक, वहां पैतृक रूप से चौबे परिवार की जमीन है, जिस पर मटेरियल गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस पर विधायक संजय पाठक ने 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की। वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इतना ही नहीं चौबे के भतीजे अंकुर चौबे का आरोप है कि पाठक के कहने पर पुलिस राजीव चौबे को घसीटते हुए रंगनाथ थाने लेकर गई और थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई। राजीव चौबे की तबियत बिगड़ने के बाद पुलिस अपने वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय ले कर आई, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार जारी है, अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
राजीव चौबे की बेटी पारुल का कहना है कि उनके पिता के साथ विधायक पाठक और उनके साथियों ने मारपीट की, उसके बाद थाने ले जाकर पुलिस ने भी बर्बर कार्रवाई की। पिता अचेत हैं और कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। पुलिस भी किसी तरह की कार्रवाई को तैयार नहीं है। पुलिस अधीक्षक जैन का कहना है कि, रंगनाथ पुलिस थाना क्षेत्र में ऐसा कोई मामला हुआ है, पुलिस तक इसकी कोई शिकायत नहीं आई है।
इस मामले केा लेकर विधायक पाठक से आईएएनएस ने संपर्क किया मगर वे उपलब्ध नहीं हुए। पाठक कटनी के विजयराघवगढ़ से भाजपा के विधायक हैं। पाठक पर इससे पहले भी एक यूट्यूबर पत्रकार रवि गुप्ता के अपहरण और मारपीट के आरेाप लग चुके हैं। उस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। अब यह नया मामला सामने आया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Aug 2022 1:00 PM IST