मप्र सीएम ने झाबुआ के एसपी को सस्पेंड करने के बाद कलेक्टर को भी हटाया

MP CM also removed the collector after suspending the Jhabua SP
मप्र सीएम ने झाबुआ के एसपी को सस्पेंड करने के बाद कलेक्टर को भी हटाया
छात्रों ने मांगी सुरक्षा, एसपी ने दी गाली मप्र सीएम ने झाबुआ के एसपी को सस्पेंड करने के बाद कलेक्टर को भी हटाया
हाईलाइट
  • सरकारी योजनाओं में देरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं। उन्होंने सोमवार को झाबुआ जिले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निलंबित किया था तो मंगलवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के आदेश दिए।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, कुछ शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार की सुबह झाबुआ के कलेक्टर सोमेश मिश्रा का हटाने के आदेश दिए। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री को झाबुआ जिले में सरकारी योजनाओं में देरी सहित अन्य तरह की शिकायत मिली थी, उसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने झाबुआ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तिवारी को पॉलिटेक्निक के छात्र से सुरक्षा मांगने पर गाली-गलौज किए जाने का ऑडिया वायरल होने पर पद से हटाया था, फिर देर शाम को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Sept 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story