मप्र : कमल नाथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे
- मप्र : कमल नाथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे
भोपाल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है, पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं।
राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना डाक मतपत्र से शुरु हुई। मतगणना स्थल पर जहां हलचल बढ़ रही है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बनाए गए कंटोल रुम पहुंच चुके हैं। इससे पहले कमल नाथ ने श्री कमलेश्वर महादेव संकट मोचन हनुमान मंदिर मे जाकर पूजा अर्चना की।
कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र से मतगणना की स्थिति जुटाने के लिए खास नेटवर्क बनाया है। जिम्मेदार लोगों को तैनात किया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों से सूचनाएं आ रही हैं। इन सूचनाओं के आधार पर कमल नाथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   10 Nov 2020 10:00 AM IST