समाजवाद की मुखर आवाज थे मुलायम सिंह यादव : ओम बिरला

Mulayam Singh Yadav was the vocal voice of socialism: Om Birla
समाजवाद की मुखर आवाज थे मुलायम सिंह यादव : ओम बिरला
राजनीति समाजवाद की मुखर आवाज थे मुलायम सिंह यादव : ओम बिरला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें समाजवाद की मुखर आवाज बताया। बिरला ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवाद की मुखर आवाज थे। वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे और उन्होंने जयप्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया। देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने लंबी सेवा की।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, समाजवाद की मुखर आवाज वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह का निधन दुखद है। वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे। उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बढ़ती आयु व अस्वस्थता के बावजूद वे लोक सभा में सक्रिय रहते थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिजनों के प्रति संवेदनाएं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story