यूपी में 21 अक्टूबर को आयोजित होगी मुलायम की श्रद्धांजलि सभा

Mulayams tribute meeting to be held on October 21 in UP
यूपी में 21 अक्टूबर को आयोजित होगी मुलायम की श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि सभा यूपी में 21 अक्टूबर को आयोजित होगी मुलायम की श्रद्धांजलि सभा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से सपा संरक्षक तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। नरेश उत्तम ने सभी जि़ला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने को कहा है। 21 अक्टूबर को एक साथ यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन होगा।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था। वह 82 वर्ष के थे। सोमवार की शाम उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। वहीं मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत उद्योगपति भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Oct 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story