मध्यप्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही है चर्चा

No-confidence motion to be discussed in Madhya Pradesh Assembly today, case related to Dattigaon will resonate in the House
मध्यप्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही है चर्चा
शीतकालीन सत्र मध्यप्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही है चर्चा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानि आज बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रतिपक्ष के नेता डॉ गोविन्द सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला। विपक्ष के नेता डॉ सिंह ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर घमंड होने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा सत्ता के घमंड में सीएम ने जनता से जुड़े मुद्दों को तिलांजलि दे दी।

मध्यप्रदेश विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होने की उम्मीद है। इससे पहले बीते कल विधानसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने अपने विधायकों को लेकर व्हिप जारी किया था। अविश्वास प्रस्ताव में सरकार को घेरने कांग्रेस ने 23 विधायकों को दी जिम्मेदारी

कांग्रेस सदन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से जुड़े एक वीडियो पर चर्चा करने की मांग कर सकती है। आपको बता दें वायरल वीडियो में एक युवती मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट कहती हुए सुनाई दे रही है। हालांकि भास्कर हिंदी ऐसे किसी भी वीडियो के होने की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले मंत्री को हाइकोर्ट से भी झटका लग चुका है। हाईकोर्ट में मंत्री ने आरोपों को लेकर रिपोर्ट न करने के लिए याचिका में मांग की थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए  जवाब में कहा कि ऐसा आदेश नहीं दे सकते हैं।

बुधवार को 16,306 करोड़ रुपए के द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलेगी। विधानसभा स्पीकर ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है। इस बजट में कर्मचारियों की अंशदायी पेंशन के लिए एक हजार करोड़ रुपए के साथ साथ अटल गृह ज्योति योजना के लिए 3,150 करोड़ रुपए ,मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 258 करोड़ रुपए, सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए 88 करोड़ रुपए, आयुष्मान भारत के लिए 200 करोड़ रुपए, नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के लिए 350 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

 

Created On :   21 Dec 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story